Bihar Deputy Chief Minister Samrat Chaudhary: बिहार (Bihar ) में शुक्रवार को पहले चरण में चार लोकसभा सीटों औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई में मतदान जारी है।
इस बीच, बिहार BJP अध्यक्ष और राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने अपने गांव पहुंचकर मतदान किया।
उपमुख्यमंत्री चौधरी जमुई लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत अपने गृह क्षेत्र तारापुर के लखनपुर गांव पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मतदान के बाद उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की जड़ें मजबूत और जीवंत रहे, इसलिए मतदान जरूरी है। प्रदेश BJP अध्यक्ष ने सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का आग्रह किया।
उल्लेखनीय है कि जमुई क्षेत्र से NDA के प्रत्याशी लोजपा (रामविलास) के नेता अरुण भारती का मुख्य मुकाबला महागठबंधन की प्रत्याशी RJD की अर्चना रविदास से है।