बिहार के शिक्षा मंत्री ने की बाबा बासुकीनाथ में की पूजा अर्चना

News Aroma Media
1 Min Read

दुमका: बिहार के शिक्षा संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Choudhary) ने गुरूवार को बाबा बासुकीनाथ मंदिर (Mandir) में पूजा-अर्चना की।

अपने सहयोगियों के साथ पूजा अर्चना कर शिक्षा संसदीय कार्य मंत्री ने देशवासियों और राज्य वासियों की रक्षा और खुशहाली की कामना भोलेनाथ से की।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए और अधिक काम करने की जरूरत

उन्होंने बाबा बासुकीनाथ मंदिर में विधि व्यवस्था की सराहना की। लेकिन बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए और अधिक काम करने की जरूरत बताया।

उन्होंने कहा कि देवघर दुमका (Dumka) सड़क की स्थिति काफी दयनीय है। सरकार को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में श्रावणी मेला भी है। इसमें श्रद्धालुओं की भीड़ सड़क मार्ग से ही आती है। इसे देखते हुए सड़क को दुरूस्त करने की जरूरत है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article