गया में 60 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या, परिजन बोले- जमीन विवाद में रची गई साजिश

रविवार सुबह पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया। घटना को लेकर परिजनों ने इसे जमीन विवाद से जुड़ा मामला बताया है, जबकि पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है

News Update
3 Min Read

Old Man Murder: बिहार के गया जिले के मैगरा थाना क्षेत्र के तरवाडीह गांव में 60 वर्षीय डोमन यादव की हत्या (Murder) का मामला सामने आया है।

रविवार सुबह पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया। घटना को लेकर परिजनों ने इसे जमीन विवाद (Land Dispute) से जुड़ा मामला बताया है, जबकि पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है।

रात में शौच के लिए निकले, सुबह मिली लाश

डोमन यादव के बेटे रामलाल यादव के अनुसार, उनके पिता शनिवार देर रात करीब 2:30 बजे शौच के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान घात लगाए बदमाशों ने गला दबाकर उनकी हत्या कर दी।

देर रात हुई वारदात, बहू ने देखे आरोपी

डोमन यादव के बेटे रामरूप यादव की पत्नी कविता देवी ने बताया कि आधी रात को मवेशियों के चिल्लाने की आवाज सुनकर जब वह बाहर निकलीं, तो 10-15 लोगों को घर के पास से भागते देखा।

समीप के खेत में जब उन्होंने देखा, तो डोमन यादव लहूलुहान पड़े थे। शोर मचाने पर घर के अन्य लोग भी पहुंचे, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

परिजन बोले – जमीन विवाद में रची गई साजिश

परिजनों ने आरोप लगाया कि यह हत्या लंबे समय से चल रहे जमीन विवाद का नतीजा है। उनका कहना है कि गोतिया के साथ संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था, जिससे डोमन यादव की जान ले ली गई।

पुलिस ने शव बरामद कर जांच शुरू की

घटना की जानकारी मिलते ही मैगरा थाने (Magara police station) की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मैगरा थाना प्रभारी कैलाश मणि तिवारी ने बताया कि हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस टीम को अलर्ट किया गया।

इमामगंज डीएसपी अमित कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार पासवान और भदवर थाना प्रभारी अमित कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर परिजनों को शांत कराया और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

परिजनों ने की आरोपी की गिरफ्तारी और बेटे की पैरोल की मांग

परिजनों ने मृतक के बेटे की पैरोल पर रिहाई की मांग की। उनका कहना है कि बेटा जेल में बंद है और उसे अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए छोड़ा जाना चाहिए। DSP अमित कुमार (DSP Amit Kumar) ने परिजनों को आश्वासन दिया कि इस संबंध में आवश्यक प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी।

Share This Article