पितृ पक्ष मेले के अंतिम दिन बड़ा हादसा! डैम में डूबने से दो स्काउट कैडेट की मौत, दो की हालत गंभीर

Digital News
2 Min Read

Accident on the last day of Pitru Paksha fair: बिहार के गया में पितृ पक्ष मेले के अंतिम दिन आज बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया।‌ हादसे में स्काउट एंड गाइड के पांच कैडेट फल्गु नदी पर बने रबड़ डैम में गिर गए।

जिससे दो कैडेट की मौत हो गई वहीं दो कैडेट का अस्पताल में इलाज चल रहा है और एक कैडेट लापता है। मृतकों में बेलागंज निवासी आलोक कुमार व रिया कुमारी शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार ये लोग एक किशोर को बचाने के लिए ही कूदे थे। घटना के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।

बच्चे को बचाने के लिए कूदे थे पांचों कैडेट

घटना के संबंध में लोगों से मिली जानकारी के अनुसार सीता कुंड में एक लड़के को डूबता देख पहले स्काउट एंड गाइड के तीन लोग बच्चे को बचाने के लिए कूदे। जब ये लोग भी डूबने लगे तो स्काउट एंड गाइड के ही दो और छात्र इन्हें बचाने के लिए कूद गए।

इस तरह एक-एक कर कुल पांच छात्र पानी में कूदे थे। इनमें से तीन बच गए हैं। इन्हें इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि जिस लड़के को बचाने के लिए स्काउट एंड गाइड के छात्र कूदे थे, उसे बचा लिया गया है।

मृतक के परिजनों को मुआवजा देने का निर्देश

वहीं गया के DM डॉ. त्यागराजन SM ने आपदा के एडीएम और सदर SDO को मृतक के परिजनों को अनुग्रह अनुदान के तहत चार-चार लाख रुपया मुआवजा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article