गोपालगंज में बेटे ने मां के अंतिम संस्कार पर बांटी मिठाई और नर्तकियों को बुलाकर मनाया जश्न, गांव के लोग नाराज

News Update
2 Min Read

Son distributed sweets at mother’s funeral: बिहार के गोपालगंज जिले से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है।

दरअसल यहां एक बेटे ने अपनी मां के निधन (Mother Death) पर शोक मनाने के बजाय जश्न का आयोजन कर दिया और खूब जश्न मनाया।

यह घटना बैकुंठपुर प्रखंड के बखरी पंचायत के पहाड़पुर गांव की है, जहां 75 वर्षीय सुदामा देवी के निधन के बाद उनके बेटे Shailesh Singh ने अंतिम संस्कार को एक उत्सव का रूप दे दिया।

मिठाई बांटी और नर्तकियों को बुलाकर मनाया जश्न

शैलेश ने अंतिम यात्रा के दौरान DJ पर तेज संगीत बजवाया, मिठाइयां बांटी, और नर्तकियों को बुलाकर समारोह को एक जश्न में तब्दील कर दिया।

इस अनोखे आयोजन ने गांव वालों को हैरान कर दिया। स्थानीय लोग इस घटना से नाराज हैं और इसे मातृत्व का अपमान मान रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

गांव वाले हुए नाराज

गांव वालों का कहना है कि “जिस मां ने अपने बच्चों का पालन-पोषण किया, उसके अंतिम संस्कार में इस तरह का आयोजन करना सही नहीं है।”

दूसरी ओर, शैलेश सिंह का कहना है कि वह अपनी मां से बहुत प्यार करता था और उनके निधन (Death) पर उसे गम के साथ-साथ खुशी भी महसूस हो रही थी।

उन्होंने कहा, “मेरे लिए मां का जाना दुखद था, लेकिन मैं उनकी विदाई को खास बनाना चाहता था, इसलिए मैंने मिठाइयां बांटी और DJ भी बुलाया।” इस घटना के बाद गांव में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।

Share This Article