पटना: बिहार की अविवाहित छात्राओं के लिए सुनहरा मौका है। उनके खाते में जल्द ही 25 से 50 हजार तक रुपए आ सकते हैं। जी हां, बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना शुरू की है, जिसके तहत अविवाहित इंटर पास और ग्रेजुएट छात्राओं के खाते में प्रोत्साहन राशि भेजी जाएगी।
योजना के तहत इंटर पास अविवाहित छात्राओं को 25 हजार और ग्रेजुएशन करने वाली छात्राओं को 50 हजार रुपये सरकार की तरफ से दिए जाएंगे। यह पैसे सीधे खाते में ही भेजे जाएंगे।
इस योजना का लाभ बिहार की 5 लाख से ज्यादा छात्राओं को मिलेगा। शिक्षा विभाग ने इस योजना के लिए सभी जिलों को 400 करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं। हालांकि, इस योजना का लाभ उठाने के लिए बिहार की बेटियों को समय रहते आवेदन करना होगा।
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए ऐसे करें आवेदन
‘मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना’ का सीधा फायदा इंटर और ग्रेजुएशन करने वाली लाखों अविवाहित छात्राओं को मिलेगा। हालांकि, इसके लिए छात्राओं को कुछ जरूरी कदम भी उठाने होंगे।
सबसे पहले लाभार्थी को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए इस लिंक https://edudbt.bih.nic.in/ पर जाना होगा। यहां योजना से जुड़े तीन लिंक मिलेंगे। इसमें शुरू के दो लिंक रजिस्ट्रेशन और लॉग इन के लिए हैं। वहीं तीसरा लिंक विश्वविद्यालय और विभाग के लिए है।
जानिए इस बार कितनी छात्राओं को मिलेगा इसका फायदा
नीतीश कुमार सरकार के इस फैसले लाखों की संख्या में इंटर और ग्रेजुएट परीक्षा देने वाली अविवाहित छात्राओं को फायदा मिलेगा। राशि का भुगतान जल्दी हो इसके लिए शिक्षा विभाग ने 400 करोड़ रुपये सभी जिलों को जारी कर दिया है।
इस बार करीब 4 लाख 12 हजार से ज्यादा इंटर पास अविवाहित लड़कियों को 25-25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाएगा। वहीं 1 लाख 24 हजार ग्रेजुएट छात्राओं को भी 50-50 हजार रुपये की राशि भुगतान प्रदेश सरकार करेगी।
फॉर्म में मांगी गई डिटेल्स के साथ होगा रजिस्ट्रेशन
कैंडिडेट शुरू के दो लिंक में से किसी एक पर क्लिक करके फिर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस दौरान जो भी जानकारी मांगी गई है वो सबकुछ भरना होगा। पूरा फॉर्म भरने के बाद आप इसे सबमिट कर दीजिए। फॉर्म भरने के संबंध में पूरी प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर बताई गई है।
ये दस्तावेज हैं जरूरी
आधिकारिक वेबसाइट पर सभी जरूरी जानकारी भरने के बाद आप को जल्द ही इसका फायदा मिल जाएगा। ‘मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना’ में रजिस्ट्रेशन के दौरान रेजिडेंस सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, बैंक अकाउंट की पासबुक, 12th और ग्रेजुएशन, जिसके लिए अप्लाई कर रहे उसकी मार्कशीट और पासपोर्ट साइज की फोटो चाहिए।