कोरोना के बढ़ते खतरे पर बिहार में भी अलर्ट

News Aroma Media
1 Min Read

पटना: महाराष्ट्र समेत देश के विभिन्न राज्यों में एक बार फिर से बढ़ रहे कोरोना केस को देखते हुए बिहार में भी सरकार सतर्क हो गई है।

कोरोना के बीच एमएचए ने एक नईगाइड लाइन सभी राज्यों को जारी की है।

इस नई गाइडलाइन के तहत जहां भी जिस भी राज्य के जिस जिले में कोरोना का मामला सामने आएगा वहां माइक्रो कंटोनमेंट जोन बनाने का निर्देश जारी किया जाएगा, साथ ही मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंस का अनुपालन हो इसपर जोर देने को का गया है।

इधर गृह मंत्रालय के इस आदेश के बाबत बिहार के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी और डीजीपी संजीव कुमार सिंघल ने सभी जिलों के डीएम और एसपी को अलर्ट जारी कर दिया है, साथ ही इस आदेश का अनुपालन सख़्ती के साथ करने को कहा है।

दूसरी तरफ स्कूल और दूसरे कार्यालयों में भी कोविड 19 को लेकर जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन हो यह भी सुनिश्चित कराना होगा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article