पूर्व पार्षद वेद प्रकाश सिंह को गोली मारने के मामले में बक्सर का अपराधी धीरज अरेस्ट

7 जुलाई की देर शाम में धुर्वा बस स्टैंड के पास गर्दन में मारी गई थी गोली

News Desk
1 Min Read

Buxar criminal Dheeraj arrested : 7 जुलाई की देर शाम में धुर्वा बस स्टैंड Ward संख्या 39 के पूर्व पार्षद वेदप्रकाश सिंह को गोली मारकर घायल करने की वारदात में पुलिस ने बक्सर के कुख्यात अपराधी Dhiraj मिश्रा को बिहार से अरेस्ट किया है। सूत्रों ने बताया कि रांची के Pandra निवासी सत्यम पाठक और एक अन्य आरोपित को भी दबोचा गया है।

पुलिस जांच में पता चला है कि दुर्गा पूजा के समय विसर्जन शोभायात्रा में धीरज मिश्रा ने अपनी गाड़ी घुसा दी थी। इस पर पूर्व पार्षद ने उसकी पिटाई कर दी थी। आशंका जताई गई है कि इसी रंजिश में कुख्यात ने उन्हें गोली मारी होगी। हालांकि पुलिस तीनों अपराधियों से पूछताछ कर रही है।

बता दें कि धुर्वा बस स्टैंड में 7 जुलाई को शाम 7: 30 बजे चाय दुकान में बैठे वेदप्रकाश सिंह को पीछे से गर्दन में गोली मारी गई थी। तीन अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया था। इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे।

Share This Article