Loot With Bihar Police: छपरा जिले के मकेर थाना प्रभारी रवि रंजन कुमार (Ravi Ranjan Kumar) ने छपरा से मुजफ्फरपुर 64 लख रुपये नकद लेकर जा रहे कार सवार स्वर्ण कारोबारी से मारपीट कर बंधक बना 32 लाख रुपये छीन लिए।
मामले में सारण पुलिस (Saran Police) ने थानाध्यक्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उनका साथ देने के आरोप में वाहन चालक होमगार्ड का जवान अनिल कुमार सिंह फरार चल रहा है।
इस संबंध में शनिवार को वरीय SP Dr. कुमार आशीष (Senior SP Dr. Kumar Ashish) ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के रौजा निवासी रोहन कुमार कारोबार के सिलसिले में 64 लाख रुपये कैश लेकर मुजफ्फरपुर जा रहे थे।
इसी क्रम में रेवा घाट से पहले मकेर थाने की गाड़ी ने ओवरटेक कर रोक लिया। गाड़ी में शराब होने की सूचना की बात बताकर चेक करने लगे। चेकिंग के क्रम में ही थैले में रखे 64 लाख में से 32 लाख रुपये ले लिए। रुपये लेने के बाद कारोबारी को जबरन एक गांव की तरफ ले गए और आधा रुपये दे दिए।
किसी को बताया तो गांजा और शराब के केस में भेज देंगे जेल
इस दौरान धमकी देते हुए कहा कि अगर तुम लोगों ने किसी को बताया तो गांजा और शराब के केस में फंसा देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इस पूरी घटना में थानाध्यक्ष रवि रंजन के अलावा चालक अनिल कुमार सिंह भी संलिप्त था। कारोबारी को छोड़ने के बाद कैश थाने पर लेकर आए। उसके बाद एक गृहरक्षक के कमरे में पूरा नकद रख दिया गया।
पीड़ित ने घटना की जानकारी सारण रेंज के DIG निलेश कुमार और वरीय SP को दी। जांच का जिम्मा मढ़ौरा DSP नरेश पासवान को दी गई।
वह तत्काल मेकर थाना पहुंचे जहां से कैश बरामद कर थानाध्यक्ष को हिरासत में लेकर भेल्दी थाना पहुंचे। आरोपी थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। साथ ही दोनों आरोपियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
इस तरह हुआ मामले का खुलासा
घटना के बाद व्यापारी ने इसकी शिकायत सारण SP आशीष कुमार (SP Ashish Kumar) से की. मामले में एसपी ने तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद SDPO मढ़ौरा नरेश पासवान के नेतृत्व में जांच दल का गठन किया गया।
उन्होंने बताया कि मकेर थाने के सभी लोगों को फोटो पीड़ितों को दिखाए गए और उनसे पहचान करवाई गई। पीड़ितों ने मकेर थानाध्यक्ष और उनके ड्राइवर को पहचान लिया। इसके बाद तुरंत दोनों की खोज की गई और मकेर थानाध्यक्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पूरी घटना का खुलासा हुआ।