बिहार में आज जारी होगा मैट्रिक परीक्षा का परिणाम

News Aroma Media
1 Min Read

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित होने वाली मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 का परिणाम गुरुवार को दोपहर जारी किया जाएगा।

समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षा परिणाम बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी द्वारा जारी किया जाएगा। इस मौके पर विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार भी उपस्थित रहेंगे।

मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच आयोजित हुई थी। इस परीक्षा में इस साल कुल 16 लाख 48 हजार 894 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमे 8,42,189 छात्र और 8,06,705 छात्राएं हैं। परीक्षा के लिए राज्यभर में 1525 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

समिति इस साल 35 दिनों के अंदर परीक्षा परिणाम जारी कर रहा है। पिछले साल परीक्षा परिणाम पांच अप्रैल को जारी किया गया था।

कोरोना के कारण 2020 और 2021 में परीक्षा परिणाम जारी करने में देरी हुई थी। इससे पहले समिति इस साल 12 वी के परीक्षा परिणाम जारी कर चुका है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article