पटना : Bihar के राजनीतिक अखाड़े (Political Arena) में इन दिनों NDA और महागठबंधन के बीच एक दूसरे को धूल चटाने की जबरदस्त लड़ाई चल रही है।
इसी बीच आरा में बिहार MLC चुनाव 2023 (MLC Election 2023) के प्रचार के क्रम में राज्य सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम की जुबान फिसल गई। उन्होंने महागठबंधन की बजाय NDA की जीत की अपील कर दी।
मंत्री सुरेंद्र राम और मंत्री जितेंद्र राय ने भोजपुर का दौरा किया
बता दें, महागठबंधन की तरफ से विधान परिषद (Legislative Assembly) के गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से संजीव श्याम और गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से पुनीत कुमार चुनावी मैदान (Constituency) में हैं। इस दौरान महागठबंधन के नेता अपने उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित कराने के लिए खूब जोर लगा रहे हैं।
इसी सिलसिले में मंगलवार को मंत्री सुरेंद्र राम (Surendra Ram) और मंत्री जितेंद्र राय ने भोजपुर का दौरा किया। जहां सुरेंद्र राम ने कहा कि NDA के अच्छे उम्मीदवार को जिताएं।
इसके बाद राजनीतिक गलियारों (Political Corridors) में खलबली मच गई। हालांकि, वक्त रहते मंत्री जी ने बात को संभालने की कोशिश की और महागठबंधन प्रत्याशी को जिताने का अपील की।
मंत्री सुरेंद्र राम की जुबान फिसली
दरअसल, एक निजी रिसोर्ट (Private Resort) में महागठबंधन के नेताओं की बैठक के बाद महागठबंधन के नेता प्रेस वार्ता (Press Conference) को संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान दोनों मंत्रियों के साथ जिले के जगदीशपुर विधायक राम विष्णु लोहिया, शाहपुर MLA राहुल तिवारी और RJD के जिला अध्यक्ष बीरबल यादव भी मौजूद थे।
सुरेंद्र राम ने संजीव श्याम के लिए वोट की अपील की
पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री सुरेंद्र राम (Surendra Ram) ने संजीव श्याम और पुनीत कुमार के लिए वोट की अपील कर रहे थे। इसी दौरान बोल पड़े कि इस बार NDA के प्रत्याशियों को जिताएं।
हालांकि, वह तुरंत बाद खुद को संभालते हुए वापस अपनी बात पर आए और महागठबंधन (Grand Alliance) के प्रत्याशी को जिताने की अपील की। सुरेंद्र राम की जुबान से जैसे ही NDA के लिए जीत का शब्द निकला, वैसे ही मंत्री जितेंद्र राय (Jitendra Rai) और अन्य MLA उनका चेहरा देखने लगे।
75% लोग योगी के बुलडोजर राज का कर रहे विरोध
वहीं, बिहार (Bihar) में NDA और महागठबंधन के बीच छिड़े पोस्टर वार में BJP द्वारा बिहार का योगी सम्राट चौधरी को दर्शाने की बात का सवाल पूछा गया तो श्रम संसाधन मंत्री (Minister of Labor Resources) ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 75% लोग योगी के बुलडोजर राज का विरोध कर रहे हैं। और Bihar में तो लोग ऐसा राज बिल्कुल भी नहीं चाहते हैं।
नौकरी के वादे पर दिया गोल मोल जवाब
इसी के साथ श्रम संसाधन मंत्री से उप CM तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के किए गए 10 लाख लोगों को नौकरी के वादे पर भी सवाल पूछा गया।
इस पर गोल मोल जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि बीते वर्ष में लाखों लोगों को नौकरी दी गई है और आगे भी लाखों बेरोजगार लोगों (Unemployed People) को नौकरी देने की बात सरकार द्वारा की जा रही है।