बिहार मॉब लिंचिंग! UP के टोलकर्मी की भोजपुर में हत्या, बृजभूषण शरण का पक्ष लेने पर हरियाणवी बाउंसर पीट-पीटकर मार डाला

News Aroma Media
5 Min Read

पटना: Bihar के भोजपुर (Bhojpur) में मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) की घटना सामने आई है। यह घटना टोल प्लाजा पर हुआ।

हत्यारे टोल प्लाजा के ही बाउंसर हैं और मरने वाला यहीं का सुपरवाइजर (Supervisor)।

कोइलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया टोल प्लाजा पर UP निवासी टोल सुपरवाइजर की महज 50 रुपये चुराने के आरोप में 4 हरियाणवी बाउंसर (Haryanvi Bouncer) ने हैवानों की तरह पीट-पीटकर जान ले ली।

UP के दो बाउंसरों ने भी उनका साथ दिया।

बिहार मॉब लिंचिंग! UP के टोलकर्मी की भोजपुर में हत्या, बृजभूषण शरण का पक्ष लेने पर हरियाणवी बाउंसर पीट-पीटकर मार डाला Bihar Mob Lynching! UP toll worker murdered in Bhojpur, Haryanvi bouncer beaten to death for taking the side of Brij Bhushan Sharan

- Advertisement -
sikkim-ad

बृज भूषण सिंह का पक्ष लेना सुपरवाइजर पर पड़ा भारी

पीटे जाते समय आरोप तो 50 रुपये चोरी का था, लेकिन बताया जा रहा है कि यह Supervisor इन दिनों पहलवान विवाद में फंसे बृज भूषण सिंह का पक्ष लेता था।

Haryanvi Bouncer इसी से गुस्से में थे और छोटी-सी चोरी की बात सामने आने पर टारगेट कर हत्या की गई।

पकड़कर बुरी तरह पीटे जाने का Video भी Social Media पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद SP प्रमोद कुमार ने टोल के बाउंसर व अन्य कर्मचारियों पर FIR दर्ज करने का आदेश दिए।

कोइलवर थाना (Koilwar Police Station) क्षेत्र अंतर्गत आरा-पटना फोरलेन पर कुल्हड़िया स्थित टोल प्लाजा पर काम करने वाले मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के कर्मी बलवंत सिंह के रूप में हुई है।बिहार मॉब लिंचिंग! UP के टोलकर्मी की भोजपुर में हत्या, बृजभूषण शरण का पक्ष लेने पर हरियाणवी बाउंसर पीट-पीटकर मार डाला Bihar Mob Lynching! UP toll worker murdered in Bhojpur, Haryanvi bouncer beaten to death for taking the side of Brij Bhushan Sharan

मौत के बाद वीडियो वायरल

गोंडा के कटरा बाजार थाना (Katra Bazar Police Station) क्षेत्र अंतर्गत मनकापुर निवासी सूर्य नारायण सिंह का बेटा बलवंत सिंह युवा था।

वह बिहार के भोजपुर में NHAI के नवनिर्मित कुल्हड़िया टोल प्लाजा पर सुपरवाइजर था। उसपर आरोप लगाया गया कि उसने 50 रुपये की चोरी की है।

उसका पक्ष सुने बगैर टोल प्लाजा पर कार्यरत बाउंसर उसे नजदीक के होटल की छत पर ले गए और बुरी तरह पीटा।

उसके पॉकेट से पैसे छीन लिए। पीटते-पीटते जब बाउंसर थक गए और बलवंत मृतप्राय हो गया तो उसे गोंडा जाने वाली ट्रेन में छोड़ आए।

वहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। मौत की खबर आने के बाद उसकी पिटाई का Video सोमवार को सामने आया।बिहार मॉब लिंचिंग! UP के टोलकर्मी की भोजपुर में हत्या, बृजभूषण शरण का पक्ष लेने पर हरियाणवी बाउंसर पीट-पीटकर मार डाला Bihar Mob Lynching! UP toll worker murdered in Bhojpur, Haryanvi bouncer beaten to death for taking the side of Brij Bhushan Sharan

निर्मम तरीके की हत्या

Viral Video में बलवंत गोलू भैया नाम लेकर गुहार लगाता दिख रहा है। पिटाई करते बाउंसर ग्रुप में कौन-कौन शामिल है, उसका नाम पूछते हैं।

बलवंत किसी का नाम नहीं लेता है। वह पिटाई के बाद उठकर खड़ा भी होता है, लेकिन फिर उसका हाथ-पैर पकड़कर जनवरों की तरह पिटाई शुरू कर दी जाती है।

पूरा वायरल वीडियो कुल्हड़िया टोल प्लाजा (Kulhadiya Toll Plaza) के पास होटल की छत का बताया जा रहा है।

टोलकर्मियों ने बताई हत्या की असल वजह

मौत की सूचना के बाद भी टोलकर्मियों का जमीर आधा ही जागा। आधा इसलिए, क्योंकि हत्या की वजह बता रहे लेकिन खुद को चश्मदीद या गवाह के रूप में सामने लाने से बच रहे हैं।

टोलकर्मियों (Toll Workers) के अनुसार इन दिनों जो राजनीतिक बातें हो रही थीं, उसमें बलवंत और बाउंसर ग्रुप एक-दूसरे के खिलाफ हो गए थे।

बलवंत बृज भूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) का पक्ष ले रहा था, जिससे हरियाणा के रहने वाले बाउंसर नाराज थे।

बलवंत सिंह पर जैसे ही पैसा चोरी करने का आरोप लगा तो मौका पाकर इन लोगों ने बदला चुकता कर लिया।

घटना के बाद आरोपी और मैनेजर फरार

बलवंत की मौत की सूचना मिलते ही सोमवार को कुल्हड़िया टोल प्लाजा पर हड़कंप मच गया।

टोल प्लाजा चलाने वाली एजेंसी ने आरोपियों को पुलिस के पास पहुंचाने की जगह हरियाणा (Haryana) और पश्चिमी उत्तरप्रदेश (Western UP) के सभी कर्मियों को कहीं और भेज दिया।

मैनेजर भी फरार हो गया। जानलेवा पिटाई में हरियाणा के चार व यूपी के दो लड़कों का नाम सामने आ रहा है।

UP पुलिस की पूछताछ में हरियाणा के रोहतक निवासी अभिमन्यु शर्मा, सुनील जाखर, सुमित, विक्रम कौशिक व यूपी के रहने वाले ज्ञानेंद्र सिंह और सागर गोलू की पहचान हो सकी है।

TAGGED:
Share This Article