Veena Devi’s Son Dies in road accident: लोक जनशक्ति (रामविलास) पार्टी की वैशाली से सांसद वीणा देवी के बेटे राहुल राज (Rahul Raj) उर्फ छोटू सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
घटना जैतपुर थाना क्षेत्र में दिनेश्वर पेट्रोल पंप के समीप हुई है। बताया जा रहा है वैशाली सांसद वीणा देवी के बेटे को किसी अज्ञात गाड़ी ने टक्कर मार दी। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
घटना की पुष्टि सरैया के DSP कुमार चंदन ने की
मिली जानकारी के मुताबिक, बुलेट बाइक से राहुल राज उर्फ छोटू सिंह कहीं जा रहे थे। अभी वो दिनेश्वर पेट्रोल पंप के पास पहुंचे ही थे कि अज्ञात गाड़ी ने उन्हें कुचल डाला। घटनास्थल पर बाइक और छोटू सिंह का क्षत-विक्षत शव पाया गया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। घटना की पुष्टि सरैया के DSP Kumar Chandan ने की है। बता दें, राहुल राज उर्फ छोटू सिंह की पत्नी निरुपमा सिंह जिलापरिषद की उपाध्यक्ष हैं। उनके पिता MLC हैं।