Helicopter Crash: बिहार में मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र में बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री पहुंचा रहा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त (Helicopter Crash) हो गया है लेकिन इसमें किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचने की कोशिश कर रही है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ( NDRF) औऱ राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) की टीम मौके पर पहुंचने की कोशिश कर रही है। पानी का बहाव अधिक होने के कारण टीम मौके तक नहीं पहुंच पाई है।
इंजन फेल होने के कारण हो गया दुर्घटना
प्रारंभिक जानकारी अनुसार, हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद राहत सामग्री पहुंचा रही टीम ने पानी में कूद कर अपनी जान बचाई।
फिलहाल इस मामले में कोई अधिकारिक सूचना नहीं मिली है। वायु सेना के जवानों के द्वारा राहत सामग्री पहुंचाने के दौरान हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मिली जानकारी अनुसार इस घटना में पायलट गंभीर रूप से घायल हैं वहीं तीन लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि इंजन फेल होने के कारण हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वायुसेना का Helicopter दरंभगा में आई बाढ़ में राहत बचाव कार्य में लगा था। हादसा राहत कार्य कर लौटने के दौरान हुआ है। हेलीकॉप्टर सीतामढ़ी से राहत सामग्री लेकर उड़ा था।