मुजफ्फरपुर में मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरे

News Update
1 Min Read

Four Coaches of Goods Train derail in Muzaffarpur: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के निकट नारायणपुर अनंत रेलवे स्टेशन (Narayanpur Anant Railway Station) पर एक मालगाड़ी के चार खाली टैंक डिब्बे पटरी से उतर गए।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना दोपहर करीब 3:45 बजे शंटिंग (Shunting) के दौरान हुई। राहत की बात ये हैं कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

कुछ ट्रेनों को अस्थायी रूप से रोका गया

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के आला अधिकरी तुरंत मौके पर पहुंचे और मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के निरीक्षक Manoj Kumar Yadav ने जानकारी दी कि मरम्मत कार्य जारी है।

इस दुर्घटना के कारण अप लाइन पर कुछ ट्रेनों का मार्ग बदलना पड़ा, जबकि डाउन लाइन पर रेल यातायात सामान्य बना हुआ है।

मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर स्टेशनों पर कुछ ट्रेनों को अस्थायी रूप से रोका गया। बार-बार संपर्क करने पर भी ECR Zone  के वरिष्ठ अधिकारियों की कोई टिप्पणी प्राप्त नहीं हो सकी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article