ननद-भाभी की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम

News Update
1 Min Read

Sister-in-law and Sister-in-law’s Painful Death : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।

ढोली और दुबहा स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर ट्रेन (Train) की चपेट में आने से ननद-भाभी की एक साथ दर्दनाक मौत (Death) हो गई।

रेलवे ट्रैक पर चल रही थीं दोनों 

मृतकों की पहचान मिश्रौलिया पंचायत के वार्ड संख्या 9 निवासी धर्मेंद्र राय की पत्नी संगीता कुमारी (32) और डुमरी गांव के पलटन राय की पत्नी प्रमीला देवी (30) के रूप में हुई है। यह हादसा तब हुआ जब दोनों बाजार से खरीदारी कर वापस लौट रही थीं।

बताया जा रहा है कि दोनों रेलवे ट्रैक पर चल रही थीं, जब अचानक समस्तीपुर की ओर से आ रही ट्रेन ने उन्हें चपेट में ले लिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों (Dead body) को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई। इस हादसे के बाद दोनों गावों में शोक की लहर दौड़ गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article