मोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलता, अपराधी बाबू साहेब गिरफ्तार

News Desk
1 Min Read

Motihari police got a big success: SP कांतेश कुमार मिश्र को मिली गुप्त सूचना के सत्यापन के बाद उनके द्वारा गठित टीम को बड़ी सफलता मिली है।

पुलिस ने Muzaffarpur जिला अंतर्गत औराई थाना के राज सिंह उर्फ बाबू साहेब को गिरफ्तार कर पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन थाने के दो बड़ी कांडो का पटाक्षेप कर दिया है।

इस संबंध में SP श्री मिश्र ने बताया कि सूचना मिली की टॉप टेन अपराधी में शामिल राज सिंह Muzaffarpur station परिसर में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है।

नतीजतन त्वरित कार्रवाई के तहत मधुबन थानाध्यक्ष शैलैश कुमार एवं STF की टीम को शामिल करते हुए छापेमारी कराई गई। जहां से वह गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार बदमाश के विरूद्ध मुजफ्फरपुर, नई दिल्ली व मधुबन थाना क्षेत्र में कुल 8 कांड दर्ज है। इनमें लूट, ठगी, आर्म्स एक्ट, डकैती आदि के आरोप है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उसने पुलिस को वर्ष 2021 में मधुबन थाना क्षेत्र में भारत फाईनेंस से 11 लाख रुपए की लूट की घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकारी है। फिलहाल उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Share This Article