Bihar New Government: बिहार में नौवीं बार मुख्यमंत्री (Chief Minister) पद की शपथ लेने के बाद नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने रविवार को कहा, “पहले भी हम BJP के साथ थे, बीच में कहीं गए थे, अब फिर से साथ आ गए। अब सब दिन साथ रहेंगे।”
उन्होंने कहा, “मेरे साथ आठ मंत्रियों ने शपथ ली है और बाकी लोगों को भी जल्द ही शपथ दिलाई जाएगी। सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा उपमुख्यमंत्री होंगे।”
अब कहीं जाने का सवाल ही नहीं उठता
पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के विकास के दावे को लेकर सवाल उठाए जाने के संबंध में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा, “हम बिहार के विकास और प्रगति के लिए काम करते हैं, हम यही करते रहेंगे। मैं पहले जहां था, वहीं वापस आ गया हूं। अब कहीं जाने का सवाल ही नहीं उठता।”
इससे पहले नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने नौवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। नीतीश के अलावा सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा सहित आठ लोगों ने मंत्री पद की शपथ ली है।