बिहार

2018 बैच की सिपाही अनीता कुमारी ने फांसी लगा दी जान, FSL की टीम साक्ष्य जुटाने में…

Constable Anita Kumari Hanged Herself: कटिहार के कोढ़ा थाना परिसर स्थित आवास में मंगलवार को महिला सिपाही अनीता कुमारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। वह अंचल अनीता कुमारी फाइल फोटो।

पुलिस निरीक्षक कार्यालय कोढ़ा में पदस्थापित थी। मुजफ्फरपुर के सकरा के मुरौल के मालपुर WARD-14 की रहने वाली थी। आत्महत्या के कारणों का खुलासा अभी नहीं हो सका है। घटनास्थल से Police ने सुसाइड नोट बरामद किया है।

फंदे से लटके रहने के दौरान अनीता के कान में Earphones लगा हुआ था और सामने खिड़की के पास मोबाइल रखा हुआ था। अनीता अविवाहित थी। उसके पिता अनिल सिंह किसान हैं। अनिता कुमारी चार दिन पहले ही छुट्टी से लौटकर घर से कोढ़ा आई थी। 2018 बैच की सिपाही अनीता मई 2023 से कोढ़ा में तैनात थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक घर से वापस लौटने के बाद से वह परेशान रहा करती थी।

किसी के कुछ पूछने पर भी अपनी समस्या साझा नहीं करती थी। मंगलवार की शाम 4 बजे जब थाना परिसर में मौजूद अन्य महिला पुलिसकर्मियों ने जब उसके आवास में कोई हलचल नहीं देखी तो उसके कमरे की खिड़की से झांककर देखा। अनीता बांस के बल्ले के सहारे झूल रही थी। FSL की टीम ने शव को नीचे उतरकर जांच पड़ताल की, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker