50 Lakhs were Found from Patna station : बिहार की राजधानी पटना स्टेशन (Patna station) से गत 10 अगस्त 50 लाख रुपये बरामद हुआ था। यह रुपया झारखंड के पांडे गिरोह का था। इसे लेकर झारखंड ATS की एक टीम पटना पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।
DGP अनुराग गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि पटना स्टेशन से RPF ने शनिवार को 50 लाख रुपये के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया था। जांच में यह बात सामने आई है की बरामद पैसे झारखंड के रामगढ़ जिले के पवन ठाकुर का है।
उन्होंने बताया कि पवन ठाकुर सीधे तौर पर पांडेय गिरोह से जुड़ा हुआ है। पवन ठाकुर के ऊपर मामले को लेकर झारखंड में FIR दर्ज किया जाएगा। झारखंड ATS की एक टीम पटना गई है और बिहार पुलिस के साथ मिलकर मामले में काम कर रही है। उल्लेखनीय है कि झारखंड के रामगढ़ ,हजारीबाग जैसे कोयला क्षेत्र में पांडेय गिरोह सक्रिय है। फिलहाल इस गिरोह को विकाश तिवारी के के जरिये संचालित किया जा रहा है।
क्या है पूरा मामला
शनिवार की रात पटना रेलवे स्टेशन (Patna Railway Station) पर RPF की टीम ने 50 लाख रुपए के साथ बजरंग ठाकुर नाम के व्यक्ति को हिरासत में लिया था, पटना पुलिस की पूछताछ में बजरंग ने बताया था कि बरामद रुपए रामगढ़ के पवन ठाकुर के हैं, पैसे पटना में किसी को देना था। जंक्शन से बाहर निकालने के बाद पवन ठाकुर या उसका कोई आदमी फोन करता तो उसे जाकर वह पैसों की Deliveryकर देता।
मामले की जानकारी मिलने के बाद DGP अनुराग गुप्ता के निर्देश पर झारखंड ATS की टीम पूरी तरह सक्रिय हो गई है। झारखंड ATS की एक टीम पटना में काम कर रही है ,वहीं दूसरी टीम रामगढ़ में पवन ठाकुर की तलाश कर रही है ,ताकि पटना में पैसों की डिलीवरी किसको की जानी थी और किस काम के लिए की जानी थी इसकी जानकारी हासिल हो सके।