सीवान में गंडक नहर पर बना 30 फीट लंबा पुल नहर में समा गया

Central Desk
2 Min Read

30 feet Long bridge Built on Gandak canal collapsed: बिहार में सीवान जिले के महाराजगंज अनुमंडल के पढ़ेरा और गरौली गांव (Garauli village) के बीच शनिवार को गंडक नहर पर बना 30 फीट लंबा पुल भरभराकर गिर गया।

पहले पुल का एक पिलर धंसा और फिर पूरा पुल नहर में समा गया। पुल गिरने से आई तेज आवाज से इलाके में हड़कंप मच गया।

घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुल के गिरने का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। गंडक नहर (Gandak Canal) पर बना यह पुल काफी पुराना था।

पिछले वर्ष नहर का निर्माण कराया गया था लेकिन नहर बनाने में लापरवाही बरती गई, जिसके कारण पानी के तेज बहाव से पुल के पिलर से मिट्टी का कटाव होने लगा। इससे पुल का पिलर धंसने लगा और कुछ ही मिनटों में पुल धड़ाम से गिर गया। पुल ध्वस्त होने से आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया।

गंडक नहर पर बना यह पुल महाराजगंज प्रखंड (Maharajganj block) के पटेढी बाजार और दरौंदा प्रखंड के रामगढ़ पंचायत को जोड़ता था। इस पुल के सहारे हजारों लोग इस पार से उस पार जाते थे लेकिन अब लोगों को पास के गांव में जाने के लिए भी काफी लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article