बेगूसराय में भूसा के नीचे छुपा कर ले जा रहे एक ट्रक अंग्रेजी शराब बरामद

Digital News
1 Min Read

बेगूसराय: बिहार में शराबबंदी के बावजूद देश के विभिन्न राज्यों से अंग्रेजी शराब लाए जाने का सिलसिला लगातार जारी है।

हालांकि सूचना मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस शराब बरामद भी कर रही है।

बुधवार को भी बेगूसराय नगर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सुभाष चौक के समीप से एक ट्रक शराब बरामद किया है।

इस मामले में ट्रक चालक एवं लाइनर को भी गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस से बचने के लिए कारोबारी ने दिल्ली नंबर के शराब लोड ट्रक पर ऊपर से भूसा का बोड़ा डाल रखा था।

- Advertisement -
sikkim-ad

नगर थानाध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि शराब माफियाओं के दूसरे प्रदेश से शराब लाकर बेगूसराय लाए जाने की सूचना मिली थी।

शराब माफिया शराब लाए जाने के दौरान एनएच-31 के किनारे सुभाष चौक के समीप ट्रक पंचर हो गया।

इसी दौरान छापेमारी कर ट्रक को जब्त किया गया तथा ट्रक चालक एवं एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

भूसा के नीचे छुपा कर लाए गए शराब की गिनती की जा रही है। इसके साथ ही पकड़े गए दोनों लोगों से पूछताछ कर शराब माफिया रैकेट के उद्भेदन का प्रयास किया जा रहा है।

Share This Article