मुज़फ़्फ़रपुर: पूरे सूबे में जहां एक तरफ बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य की सरकार के द्वारा लॉकडाउन लागू किया गया तो दूसरी तरफ पिछले कई वर्षों से बिहार में शराब बंदी लागू है।
लेकिन लॉकडाउन में हर चौक चौराहों पर पुलिस मौजूद है इसके बावजूद भी शराब कारोबारी के हौसले बुलंद हैं की इन कारोबारियों को पुलिस का कोई खौफ नहीं है।
दअरसल जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग की टीम को सूचना मिली कि अहियापुर थाना क्षेत्र से एक कार में भारी मात्रा में शराब की खैप जाने वाली है।
सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई करते हुए उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर अभिनव कुमार ने टीम बनाई और छापेमारी की, जहां अहियापुर थाना क्षेत्र के अखड़ाघाट पुल के पास से गुरुवार अहले सुबह एक कार से 328 बोतल विदेशी शराब जब्त किया गया।हालांकि कारोबारी भाग निकला।
मामले की पुष्टि करते हुए उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर अभिनव कुमार ने बताया कि आज सुबह करीब 5:30 बजे अहियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अखाराघाट पुल के समीप एक अल्टो कार में रखा 328 बोतल विदेशी शराब कार के साथ जब्त किया गया।
उन्होंने कहा कि अवैध शराब और शराब कारोबारियो के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।