CM Nitish met PM Modi : लोकसभा चुनाव के 4 जून को आने वाले नतीजे से पहले देश की राजधानी दिल्ली में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।
दिल्ली दौरे पर आए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात की।
PM मोदी के आधिकारिक आवास, 7 लोक कल्याण मार्ग पर दोनों नेताओं के बीच करीब 35 मिनट से ज्यादा देर तक बातचीत हुई।
यह बताया जा रहा है कि बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को राज्य में हुए लोकसभा चुनाव के संभावित नतीजों के बारे में जानकारी दी है।
नीतीश कुमार की PM Modi से हुई इस मुलाकात को 2019 में लोकसभा चुनाव के बाद घटे घटनाक्रम के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि नीतीश कुमार स्वयं इस बार 2019 का इतिहास दोहराना नहीं चाहते।
वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में NDA गठबंधन का हिस्सा होने और बड़ी जीत मिलने के बावजूद नीतीश कुमार केंद्र में मंत्रिमंडल के गठन को लेकर नाराज हो गए थे। BJP और JDU दोनों ही इस बार 2019 के प्रकरण को दोहराने से बचना चाहते हैं।
इसलिए यह माना जा रहा है कि शीर्ष स्तर पर हुई इस मुलाकात के दौरान बिहार एवं देश के राजनीतिक हालात, Exit Poll के अनुमान और मंगलवार को आने वाले चुनावी नतीजों के साथ-साथ NDA गठबंधन में भविष्य में नीतीश कुमार की भूमिका को लेकर भी चर्चा हुई है।
Nitish Kumar को PM मोदी के बाद अब केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के साथ भी मुलाकात करनी है। बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार सोमवार शाम को ही 4 बजे के लगभग अमित शाह से मुलाकात करेंगे।
इस बैठक में मंगलवार को आने वाले चुनावी नतीजों के साथ ही बिहार के राजनीतिक हालात और केंद्र में PM मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार बनने वाली सरकार के मंत्रिमंडल में JDU की भागीदारी को लेकर चर्चा हो सकती है।