घर में लगी भीषण आग की चपेट में आने से माँ और दो बच्चों की मौत, एक की हालत गंभीर

Central Desk
2 Min Read

Fire In House : Bihar के भागलपुर (Bhagalpur) में पीरपैंती के अठनिया दियारा में कल गुरुवार की देर रात अचानक एक घर में लगी भीषण आग (Fire) की चपेट में आकर परिवार के तीन सदस्यों की झुलसकर मौत (Death) हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार घर में आग लगते ही आसपास चारों ओर अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते आग की लपटें आसमान में उठने लगी।

आसपास के लोगों ने अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग इतना विकराल रूप ले चुका था कि वे असफल रहे।

वहीं घर के अंदर परिवार के कई सदस्य फंसे रह गए और आग में झुलसकर परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई।

मृतकों में एक 30 वर्षीय महिला और पुत्री ज्योति कुमारी (4) और पुत्र आयुष (7) शामिल हैं। वहीं महिला के पति गौतम यादव की हालत गंभीर बनी हुई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

दमकल की टीम ने देर रात आग पर पाया काबू

घटना की सूचना पीरपैंती थानाध्यक्ष नीरज कुमार को लोगों ने दी। घटनास्थल पर दमकल की टीम पहुंची और देर रात तक आग बुझाने का प्रयास जारी रहा।

लोगों ने बताया कि खाना खाकर सभी लोग घर में सो रहे थे। इस बीच अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।

ग्रामीणों ने जख्मी गौतम यादव को इलाज के लिए फौरन रेफरल अस्पताल लेकर गए। जहां गौतम यादव की हालत गंभीर बतायी जा रही है।

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

Share This Article