भागलपुर: जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के चवनिया दियारा में शनिवार को गंगा स्नान के दौरान एक किशोर की डूबने से मौत हो गई।
मृतक छोटू कुमार हबीबपुर थाना क्षेत्र के सतधरा का रहने वाला वाला था। उसके पिता निरंजन मंडल ने बताया कि गांव में काली पूजा होने वाली थी।
उसी को लेकर छोटू बस्ती के 25-30 लड़कों के साथ कलश भरने के लिए गंगा नदी गया था। कलश भरने के दौरान सभी लोग गंगा स्नान कर रहे थे।
इसी दौरान छोटू और उसके चार दोस्त पानी में डूब गए। तीन को किसी तरह स्थानीय लोगों ने पानी से बाहर निकाला, जबकि छोटू का पता नहीं चल पाया।
घटना की जानकारी मिलकर मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया।
करीब 2 घंटे की तलाशी के बाद का छोटू का शव पानी से निकाला गया। तबतक उसकी मौत हो चुकी थी।