Rigging Exposed in CHO Exam : Bihar में सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (CHO) के एग्जाम में बड़ी धांधली (Rigging) का पर्दाफाश हुआ है।
पटना पुलिस ने एक दर्जन परीक्षा केंद्रों (Exam Centre) पर छापेमारी कर ऑनलाइन सेंटरों के मालिक समेत 37 लोगों को Arrest कर लिया है। परीक्षा पहले ही रद्द की जा चुकी है।
विशेष टीम ने शुरू की जांच
EOU ने FIR दर्ज करने के बाद अब विशेष टीम बनाकर इसकी जांच शुरू कर दी है। EOU ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
सॉल्वर गिरोह के सदस्य नकली सर्वर से परीक्षा के प्रश्न हल कर रहे थे। जाट में पता चला हैकी सॉल्वर गैंग पूरी तैयारी से इस परीक्षा में धांधली कर रहा था।
पांच से आठ लाख रुपए में अभ्यर्थियों से डील होने की आशंका जताई जा रही है।