CM Nitish Kumar : रविवार को बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) दिल्ली (Delhi) जा रहे हैं।
वह भाजपा नेताओं से मुलाकात करेंगे। इसके बाद सीएम नीतीश कुमार सोमवार को देर शाम पटना (Patna) वापस लौट सकते हैं।
बता दे कि इस बार लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) का परिणाम 4 जून को आने हैं।
चुनाव नतीजे से पहले तमाम मीडिया एजेंसी एग्जिट पोल (Exit Poll) में NDA को बढ़त दिखा रही है।
नीतीश कुमार NDA के सबसे बड़े घटक दल के नेता हैं। माना जा रहा है कि नीतीश कुमार दिल्ली प्रवास के दौरान भाजपा नेताओं के साथ नयी सरकार को लेकर विचार-विमर्श करेंगे।
इलाज कराने दिल्ली जा रहे नीतीश कुमार
ऐसा भी बताया जा रहा है कि यह उनकी निजी यात्रा है। नीतीश कुमार अपनी बीमारी का इलाज कराने दिल्ली जा रहे हैं। इसी दौरान वह BJP के नेताओं से भी मिलेंगे।
एग्जिट पोल में बिहार में NDA को अच्छी-खासी बढ़त है। इस सबके बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली जाने का प्लान महत्वपूर्ण है।