बेगूसराय: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से आयोजित होने वाले घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट के बिहार टीम के गठन के लिए बुधवार को पटना में सलेक्शन ट्रायल आयोजित किया जाएगा।
बिहार महिला क्रिकेट टीम में शामिल होने के लिए सिलेक्शन ट्रायल में बेगूसराय जिले की पांच खिलाड़ी भाग लेगी। इसके लिए मंगलवार को सभी खिलाड़ी पटना रवाना हो गई है।
बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव कन्हैया कुमार ने बताया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए टीम गठन की प्रक्रिया चल रही है।
बिहार क्रिकेट संघ की ओर से बिहार टीम के गठन को लेकर 25 अगस्त को पटना में सलेक्शन ट्रायल आयोजित की गई है।
जिसमें भाग लेने के लिए बेगूसराय जिले के पांच महिला खिलाड़ी पटना के लिए रवाना हुई है।
जिसमें बिहार स्टेट खिलाड़ी हर्षिता भारद्वाज और सोनाली प्रिया के अलावे कीर्ति कुमारी, प्रीति कुमारी और रूही झा शामिल हैं।
पांचों खिलाड़ी बिहार सीनियर महिला क्रिकेट टीम के लिए सलेक्शन ट्रायल में शामिल होगी।
इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राज नयन, उपाध्यक्ष पवन सिंह, मृत्युंजय कुमार वीरेश, संयुक्त सचिव रुपेश कुमार, कोषाध्यक्ष अमित कुमार, खिलाड़ी प्रतिनिधि रणवीर कुमार, क्लब प्रतिनिधि सुनील सिंह, राजीव रंजन कक्कू, प्रेम रंजन पाठक, मुकेश कुमार पप्पू, शोभित कुमार आदि मौजूद थे।