बिहार में शराब के साथ जब्त वाहनों पर सवार होकर पुलिस तस्करों को पकड़ेगी

News Aroma Media
2 Min Read

पटना: बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर जमकर सियासत हो रही है। इस बीच उन वाहनों को भी सरकारी कार्य में लगाने का निर्णय लिया गया है, जिसको शराब बरामदगी के बाद जब्त किया गया है।

अब इन वााहनों पर सवार होकर पुलिसकर्मी शराब तस्करों की खोज करेंगे। पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि शराब के अवैध धंधे में लिप्त लोगों से जब्त एक हजार से ज्यादा वाहनों को अब सरकारी कार्यालयों में इस्तेमाल किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इन वाहनों को आवश्यकतानुसार थाना और सरकारी कार्यालयों को दिया जाएगा। जिलाधिकारी शुक्रवार को शराबबंदी की समीक्षा की थी।

इसके दौरान बताया गया कि पटना जिले में शराब बरामदगी के दौरान 3,326 वाहनों को जब्त किया गया था। इनमें से अदालत के आदेश के बाद 305 वाहनों को मुक्त किया गया है, जबकि 557 वाहनों को नीलाम कर दिया गया।

उन्होंने कहा कि 1,037 वाहनों को राज्यसात किया गया है, जिन्हे अब सरकारी कार्यो में इस्तेमाल किया जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों शराब के अवैध धंधे में जब्त बाइपास स्थित गोदाम को राज्यसात करने के बाद थाना खोला गया है। इस थाने के आधुनिकीकरण के लिए पुलिस विभाग को प्रस्ताव दिया गया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि शराबबंदी अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए छापेमारी में अवैध शराब के परिवहन व भंडारण, बिक्री में पकड़े गए वाहनों या भवनों को जब्त किया जा रहा है।

Share This Article