गर्मी के कारण बिहार के कई स्कूलों में बेहोश हो गए स्टूडेंट, 8 जून तक बंद रहेंगे स्कूल

Central Desk
1 Min Read

Bihar School Close: बुधवार को बिहार (Bihar) के शेखपुरा और बेगूसराय जिलों (Begusarai Districts) में सरकारी स्कूलों के कई छात्र भीषण गर्मी के कारण बेहोश हो गए।

राज्य में अब तक का सबसे ज्यादा तापमान मंगलवार को औरंगाबाद जिले में दर्ज किया गया, जो 47.7 डिग्री सेल्सियस था।

इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सूबे में पड़ रही भीषण गर्मी को लेकर स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है।

मुख्यमंत्री की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूल, कोचिंग 8 जून तक बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर इस संबंध में मुख्य सचिव ने सभी जिलों को आदेश जारी कर दिया है।

Share This Article