पटना: 2021 जीएसटी काउंसिल ने सोना एवं कीमती पत्थरों की आवाजाही के लिए ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (जीओएम) का पुनर्गठन किया है, जिसमेें सदस्य के रूप में बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को नामित किया गया है।
जीएसटी काउंसिल ने इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी किया।
केरल के वित्त मंत्री के.एन. बालागोपाल को जीओएम का संयोजक बनाया गया है तथा बिहार के उप मुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद को उसका सदस्य नामित किया गया है।
इसके अन्य सदस्यों में गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन भाई पटेल, पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, कर्नाटक के गृहमंत्री बासवराज बोम्मई तथा पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री डॉ. अमित मित्रा को नामित किया गया है।