पटना: राजधानी पटना में यातायात को और ज्यादा सुगम बनाने के उद्देश्य से 31 अगस्त को बिहार के दूसरे डबल डेकर एलिवेटेड रोड के निर्माण का कार्य शुरू होगा।
इसका उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार करेंगे। करगिल चौक पर इसका शिलान्यास कार्यक्रम होगा।
करगिल चौक से पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) होते हुए साइंस कॉलेज तक बनने वाले डबल डेकर फ्लाईओवर में दो फ्लोर होंगे।
एक फ्लोर पर आने तो दूसरे फ्लोर से जाने की व्यवस्था रहेगी। फ्लाईओवर में तीन जंक्शन बनाए जाएंगे जो करगिल चौक, कृष्णा घाट व एनआईटी मोड़ के नजदीक होंगे।
रोड की कनेक्टिवटी करगिल चौक, पीएमसीएच, कृष्णाघाट, एनआईटी, लॉ कॉलेज और महेंद्रू से होगी।
कारगिल चौक से एनआइटी मोड़ जाने के लिए लोग दूसरे तल्ले वाले रोड का इस्तेमाल करेंगे।
वहीं, एनआइटी मोड़ से कारगिल चौक आने के लिए पहले तल्ले वाले रोड से आयेंगे। एलिवेटेड रोड को गंगा मरीन पथ से भी जोड़ा जाएगा ।
तीन लाख की आबादी होगी लाभान्वित
एलिवेटेड रोड के निर्माण से अशोक राजपथ से लेकर पटना सिटी तक के लोगों को जाम से राहत मिलेगी।
विभाग के आकलन के मुताबिक इससे करीब साढ़े तीन लाख की आबादी को सीधे तौर पर फायदा होगा।
पीएमसीएच में इलाज के लिए जाने वाले लोगों को घंटों की जाम से राहत मिलेगी।
साथ ही पार्किंग की समस्या के कारण बिजनेस का नुकसान उठा रहे पटना मार्केट जैसे दशकों पुराने मार्केट को फिर से नया जीवन मिल सकेगा ।
एलिवेटेड रोड के निर्माण से पीएमसीएच में भी बड़ा बदलाव दिखेगा। रोड निर्माण के लिए पीएमसीएच की प्रसूति और हड्डी विभाग की चार मीटर जमीन ली जायेगी।
इसके लिए दोनों विभागों की बने बिल्डिंग को तोड़ा जायेगा। अस्पताल में कार पार्किंग बनेगा जो रोड के दोनो तल्लों से कनेक्ट होगा।
कारगिल चौक की तरफ से जाने वाले दूसरे तल्ले से पीएमसीएच जाएंगे वही लौटने वाले पहले तल्ले से लौटेंगे ।
उल्लेखनीय है कि पटना में बनेन वाला यह दूसरा एलिवेटेड रोड है। इससे पहले छपरा में पहला एलिवेटे रोड बनाया गया था।
पथ निर्माण के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने बताया कि इसे तैयार करने का लक्ष्य तीन साल का रखा गया है। एलिवेटेड रोड की लंबाई 2. 2 किलोमीटर की होगी । इसकी लागत 422 करोड़ है।