पटना: बिहार में मुस्लिम समाज के द्वारा दलितों को प्रताड़ित करने के मुद्दे पर भाजपा के तमाम बड़े नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर हैं।
वहीं, जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के नेताओं ने भाजपा पर बिहार सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया और एक कोआर्डिनेशन कमेटी गठित करने की मांग की है।
एक तरफ जहां भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद डॉ संजय जायसवाल ने बीते दिनों मोतिहारी में अल्पसंख्यकों के द्वारा दलितों पर अत्याचार और मारपीट के मुद्दे को लेकर और बिहार पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए, वहीं सरकार में भाजपा कोटे से मंत्री जनक राम ने भी 2 दिन पहले दलितों पर अत्याचार को लेकर गोपालगंज और जमुई के जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखा।
जनक राम ने गोपालगंज और जमुई प्रशासन को लिखे पत्र में दलित समाज की लड़कियों के धर्म परिवर्तन करके उनका निकाह कराए जाने के मुद्दे को लेकर चिंता जताई और कार्यवाही की मांग की।
भाजपा के इन दो बड़े नेताओं के द्वारा नीतीश कुमार सरकार पर सवाल खड़ा करने को लेकर अब सरकार में सहयोगी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा भाजपा पर आक्रमक हो गई है।
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने आरोप लगाया है कि भाजपा नीतीश कुमार सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है।
हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा भाजपा के कुछ नेता सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं और सरकार के खिलाफ बयानबाजी करके वह विपक्ष को भी मौका दे रहे हैं।
ऐसे मिले हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के तरफ से मांग उठाई गई है कि एनडीए में कोऑर्डिनेशन कमिटी का गठन किया जाए नहीं तो भविष्य में हालात और ज्यादा खराब हो सकते हैं।
दानिश रिजवान ने कहा कि भाजपा के कुछ नेता सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं, उनके बयानों से विपक्ष को मौका मिल रहा है, हमारी मांग है कि जल्द एनडीए में कोआर्डिनेशन कमेटी का गठन किया जाए वरना भविष्य में स्थिति और भयावह हो जाएगी।