बेगूसराय: बिहार में बेगूसराय जिले के इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के बरौनी रिफाइनरी के एटमॉस्फेरिक एंड वैक्यूम यूनिट (एवीयू) का हीटर फर्नेश फटने से गुरुवार को 15 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।
सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रिफाइनरी अस्पताल एवं एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही रिफाइनरी प्रबंधन और जिला प्रशासन के तमाम पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल कर रहे हैं।
धमाका होने की खबर सुनते ही हजारों लोगों की भीड़ जुट गई है। मौके पर जुटे लोग अपने परिजनों की तलाश कर रहे हैं।
सुरक्षा के दृष्टिकोण से बरौनी रिफाइनरी का सभी गेट बंद कर दिया गया है।
इसके कारण बाहर खड़े लोगों को किसी भी तरह की जानकारी नहीं मिल रही है।
लोग अपने परिजनों की तलाश के लिए रिफाइनरी के मुख्य द्वार पर हंगामा कर रहे हैं।
चर्चा है कि घटना में कई लोगों की मौत तथा 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं लेकिन अधिकारिक के रूप से इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
बरौनी रिफाइनरी प्रबंधन का कहना है कि रिफाइनरी की एवीयू में एक माह से शटडाउन कर विस्तारीकरण कार्य चल रहा है।
दो दिन से यूनिट शुरू करने की प्रक्रिया चल रही थी, लाइट अप के दौरान दुर्घटना हुई है।
किसी की मौत नहीं हुई है, रिफाइनरी के पांच स्टाफ और दस संविदा मजदूर घायल हुए हैं।
रिफाइनरी के बाहर हंगामा कर रहे लोगों का कहना है कि पांच से अधिक लोगों की मौत हुई है, तीन लोगों का बेल्ट मशीन में लटका हुआ है लेकिन उनका कोई पता नहीं चल रहा है, 50 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
फिलहाल विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है। मौके पर लोग सही जानकारी लेने के लिए हंगामा कर रहे हैं।
बेगूसराय सदर एसडीओ एवं डीएसपी मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं।
डीएम समेत पूरी जिला प्रशासन की टीम मामले के पल-पल पर नजर रख रही है।
बरौनी रिफाइनरी प्रमुख और कार्यपालक निदेशक शुक्ला मिस्त्री का कहना है कि यूनिट की बिजली गुल थी, उसी दौरान दुर्घटना हुई है।
किसी की भी मौत नहीं हुई है, 15 लोग घायल हुए हैं, सभी घायलों का इलाज चल रहा है।