Lathi Charge on BPSC Candidates : बुधवार को Bihar की राजधानी Patna में देखते ही देखते बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन (BPSC) अभ्यर्थियों पर लाठियां बरसने लगी।
बताया जाता है कि पिछले कई दिनों से BPSC परीक्षा दिए अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे थे। बुधवार को वे आयोग का कार्यालय घेरने जा रहे थे। उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज (Lathi Charge) किया।
क्या कहना है अभ्यर्थियों और पुलिस का…
BPSC अभ्यर्थियों का कहना है कि पुलिस ने हम लोगों को अपराधी की तरह दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है। हम लोग शांतिपूर्वक अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन (Protest) कर रहे थे।
पुलिस ने बिना किसी सूचना के आकर हम लोगों पर लाठीचार्ज किया है।
उधर, पुलिस का कहना है कि बीपीएससी अभ्यर्थी सड़क पर बैठक कर हंगामा कर रहे थे। इसलिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया ह।
पुलिस ने पहले इनको रोकने का प्रयास किया। ये जब नहीं माने तो इनपर लाठी चार्ज कर दिया।
4 जनवरी को परीक्षा
बता दें कि BPSC 70वीं संयुक्त परीक्षा के कथित पेपर लीक (Paper Leak) के आरोप बिहार में पिछले कई दिनों से सियासी हलचले तेज है।
छात्रों के हंगामे के बाद BPSC ने पटना के बापू केंद्र की परीक्षा को रद्द कर दिया था। इसके बाद बीपीएससी एक केंद्र पर फिर से परीक्षा लेने की बात कह रही है।
आगामी 4 जनवरी को BPSC इन छात्रों का बापू परीक्षा केंद्र की रद्द हुई परीक्षा को फिर से आयोजित करने की जानकारी दी है।
BPSC अभ्यर्थी पिछले 8 दिन से पटना के गर्दनीबाद में आमरण अनशन पर बैठे है।
1 जनवरी को बिहार बंद का ऐलान
दूसरी और इस मुद्दे को लेकर राजनीति भी गर्म हो गई है।
Congress , RJD के साथ-साथ पप्पू यादव भी इन छात्रों के साथ हैं। पप्पू यादव ने तो इस मुद्दे पर एक जनवरी को बिहार बंद (Bihar Band) कॉल कर दिया है।