बिहार

BPSC के अध्यक्ष ने 10वीं CCE परीक्षा को कैंसिल करने से किया इनकार, अब…

BPSC 70th Prelims Exam : बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन (BPSC) के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने इस महीने की शुरुआत में हुई 10वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE 2024) को कैंसिल करने से मंगलवार को इन्कार कर दिया है.

उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से सौंपे गये प्रतिवेदन के आधार पर अभ्यर्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए केवल बापूपरीक्षा परिसर केंद्र (Bapu Examination Center) में हुई परीक्षा को दोबारा आयोजित करने का निर्णय लिया है.

परीक्षार्थियों से आयोग का अनुरोध

आयोग ने 70वीं PT के अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे संभावित अप्रैल 2025 में होने वाली परीक्षा की तैयारी करें. केवल बापू परीक्षा केंद्र में दोबारा परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी करें, जो चार जनवरी 2025 को होगी.

आयोग ने स्पष्ट किया कि 13 दिसंबर को आयोजित BPSC परीक्षा रद्द करने का कोई सवाल ही नहीं है. BPSC ने 34 अभ्यर्थियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है, जो 13 दिसंबर को बापू परीक्षा केंद्र पर व्यवधान पैदा करने में शामिल थे.

इनसे 26 दिसंबर तक कारण बताओ नोटिस का जवाब देने को कहा गया है.

प्रदर्शन में संलिप्त कोचिंग संस्थानों पर होगी कार्रवाई

दोबारा परीक्षा कराने को लेकर किये जा रहे प्रदर्शन में कुछ कोचिंग संस्थान भी संलिप्त है. ऐसे कोचिंग संस्थानों (Coaching Center) की पहचान कर उनपर सख्त कार्रवाई होगी.

उन्होंने कहा कि आयोग की ओर से बताया गया कि 13 दिसंबर को आयोजित 70वीं पोटी में कुछ अवांछित तत्वों की ओर से यह अफवाह फैलायी जा रही है कि प्रश्नपत्र किसी कोचिंग संस्थान के मॉडल पेपर से लिये गये हैं.

दोबारा परीक्षा कराने की मांग अतार्किक

आयोग की ओर से कहा गया कि बिना किसी तथ्य के 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा दोबारा कराने की मांग अतार्किक है.

आयोग की ओर से बताया गया कि 13 जनवरी को बापू परीक्षा केंद्र में हुई परीक्षा के दौरान 400 से अधिक वीक्षक, आवश्यक मजदूर और अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों की नियुक्ति की गयी थी.

कानून व्यवस्था को स्थिर बनाये रखने के लिए आवश्यक मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती जिला प्रशासन द्वारा की जाती है. बापू परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं.

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker