BPSC Protest : मुख्यमंत्री Nitish Kumar के अब तक के शासनकाल में बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की परीक्षाओं को लेकर इसके पहले ऐसी स्थिति कभी नहीं पैदा हुई थी।
यह दुखद है कि सर्विस कमीशन की ओर से आयोजित सिविल सेवा PT परीक्षा के खिलाफ अभ्यर्थी सड़कों पर हैं और बिहार पुलिस (Bihar Police) उन पर लाठीचार्ज (Lathi Charge) कर रही है।
कल यानी रविवार को पुलिस ने ऐसा निर्ममता के साथ किया। अब अपडेट न्यूज़ किया है कि सोमवार को परीक्षा रद्द करने के मामले को लेकर अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधि मंडल चीफ सेक्रेटरी अमृतलाल मीणा (CS Amritlal Meena) से मुलाकात की।
मुख्य सचिव ने इन मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है। इस बीच जन सुराज के सूत्रधार Prashant kishore ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।
बिहार में किया गया चक्का जाम
PK ने कहा कि अगर दो दिन में कुछ ऐक्शन नहीं हुआ तो आगे निर्णय लेंगे, कोर्ट भी जाएंगे। पटना में बीपीएससी छात्रों के आंदोलन के समर्थन में आज बिहार में कई जगहों पर चक्का जाम किया गया।
आइसा के चक्का जाम का माले ने समर्थन भी किया है। पटना के अलावा दरभंगा, अरवल, आरा समेत कई जगहों पर चक्का जाम हुआ।
उधर, राज्यपाल ने BPSC के चेयरमैन रवि मनु भाई परमार को तलब कर मामले की जानकारी ली।