बरातियों के रवैये से नाराज़ हुई दुल्हन, कर दिया शादी से इंकार

Digital News
3 Min Read

बिहारशरीफ: दूल्हे के नजदीकी रिश्तेदारों द्वारा दुल्हन के साथ स्टेज पर फोटो शूट करवाने की जिद से नाराज युवती ने शादी तोड़ दी।

बरातियों के इस रवैये का दुल्हन व उसके स्वजनों ने विरोध किया तो बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्ष में मारपीट शुरू हो गई।

दूल्हे के बड़े भाई एवं दोस्तों ने दुल्हन की मां, भाई एवं बहनोई की जमकर पिटाई कर दी।

यह देख लड़की ने शादी से इन्कार कर दिया। उसका कहना है कि जब शादी के पहले ये लक्षण हैं तो ससुराल जाने के बाद कैसा व्यवहार किया जाएगा, उसे लेकर वह डर गई है।

वर पक्ष के लोगों ने दूसरे दिन मनुहार की, लेकिन वधु पक्ष ने साफ मना कर दिया। अंतत: दो दिन बाद गुरुवार को दूल्हे को लौटना पड़ा।

- Advertisement -
sikkim-ad

मर्यादा भूल गए

चंडी थाना क्षेत्र के नवादा गांव में मंगलवार को नूरसराय थाना क्षेत्र के दह पर गांव निवासी देवनंदन पासवान के पुत्र दीपक कुमार की बरात नवादा आई थी।

नवादा के ग्रामीणों ने बताया कि वर माला की रस्मअदायगी हो रही थी।

उसी दौरान दूल्हे के बड़ा भाई व दोस्त समेत अन्य संबंधी दुल्हन संग स्टेज पर तरह-तरह से फोटो शूट कराने पर अड़ गए। वे मर्यादा भूल गए।

दोस्तों के अलावा दूल्हे के बड़े भाई ने दुल्हन का हाथ अपने हाथ में लेकर फोटो कराना चाहा तो लड़की ने आपत्ति जता दी। इस बीच विवाद देख दुल्हन पक्ष के लोग भी स्टेज पर आ गए।

बवाल बढ़ गया। मंच पर ही मारपीट शुरू हो गई। समारोह में भगदड़ मच गई। वर माला से आगे की रस्म रोक दी गई।

पिटाई से दूल्हा सहित बरात में आए लोगों ने एक किलोमीटर दूर रुखाई रेलवे हाल्ट पर भागकर शरण ली।

शादी का खर्च लौटाने को कार व बाइक जब्त : घरातियों ने उपहार में दी गई रकम व अन्य सामान की वापसी की मांग कर दी।

तत्काल रकम नहीं लौटाई गई तो बरात में आई एक कार व दो बाइक कब्जे में ले ली गई।

किए जा रहे सुलह कराने की कोशिश 

लड़की वालों के कब्जे में रहे वाहन के मालिकों ने चंडी थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करा दी है।

थानाध्यक्ष रितुराज ने बताया कि शिकायत मिली है। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि वरमाला के दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया था। सुलह कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Share This Article