बिहार में फिर गिरा पुल, भड़के सांसद पप्पू यादव

बिहार के सुल्तानगंज-अगुवानी घाट (Sultanganj-Aguwani Ghat) को जोड़ने वाले निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा फिर गिर गया। गंगा नदी पर बन रहा यह पुल तीसरी बार गिरा है जिसके बाद बिहार में पुलों को लेकर राजनीति तेज हो गई है।

Digital Desk
2 Min Read

Bridge collapses again in Bihar : बिहार के सुल्तानगंज-अगुवानी घाट (Sultanganj-Aguwani Ghat) को जोड़ने वाले निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा फिर गिर गया। गंगा नदी पर बन रहा यह पुल तीसरी बार गिरा है जिसके बाद बिहार में पुलों को लेकर राजनीति तेज हो गई है।

अब पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने इस मामले में कंस्ट्रक्शन कंपनी के लोगों को फांसी देने की मांग तक कर दी। बता दें कि यह पुल करीब दो हजार करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है।

पप्पू यादव ने बिहार सरकार और पुल का निर्माण कर रहे कंपनी एसपी सिंगला पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि SP सिंगला कंपनी के लोगों को फांसी पर चढ़ा देना चाहिए। कंपनी के मालिक ने खूब लूटा है। पुल गिरने से नाराज पप्पू यादव ने कहा कि इस कंपनी ने इतना लूटा है कि पटना में सारे पुल एक-एक कर गिर रहे हैं।

इसके बाद इन लोगों ने अलग-अलग कंपनी बनाकर एसपी सिंगला कंपनी को Tender दिया है। यादव ने कहा कि पुल निगम के सेक्रेटरी और मंत्री ने इसमें बदमाशी की है। पुल निगम सेक्रेटरी ने सबसे ज्यादा चोरी की है। 20 साल में जितने भी पुल निगम के सेक्रेटरी हैं, पीडब्ल्यूडी के सेक्रेटरी है, RWD के सेक्रेटरी हैं उसके खिलाफ जांच होनी चाहिए और उसको जेल भेजा जाना चाहिए।

सांसद यादव ने कहा कि मैं वादा करता हूं एसपी सिंगला कंपनी के खिलाफ मैं लोकसभा नहीं चलने दूंगा और कंपनी के खिलाफ हाईकोर्ट और Supreme Court तक जाऊंगा। पप्पू यादव ने बिहार सरकार से मांग की है कि पुल बनाने वाली कंपनी को राज्य में मिले सारे टेंडर निरस्त किए जाने चाहिए और कंपनी के खिलाफ ईडी से जांच करानी चाहिए।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article