कैमूर में भारी मात्रा में शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार

Digital News
1 Min Read

भभुआ: बिहार में कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि सूचना मिली थी कि तस्कर शराब की खेप लेकर आ रहे है।

इसी आधार पर मंगलवार की देर रात राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 30 के निकट पस-पीपरा मोड़ पर घेराबंदी की गयी।

इस दौरान एक बोलेरो वाहन को रोककर तलाशी ली गयी।

तलाशी के क्रम में वाहन से 296 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी।

- Advertisement -
sikkim-ad

सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के कदवा थाना क्षेत्र के अधसर गांव निवासी शराब कारोबारी रजनीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

Share This Article