बिहार में रेल हादसा! दो हिस्सों में बंटी मगध एक्सप्रेस, यात्रियों के बीच हड़कंप

रेलवे मंत्रालय ने हादसे की जांच के आदेश देकर जांच रिपोर्ट मांगी है। इस घटना के बाद से मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी।

Central Desk

Train Accident in Bihar : बिहार के बक्सर (Buxar) में दिल्ली से इस्लामपुर जा रही मगध एक्सप्रेस ट्रेन (Magadh Express Train) नंबर 20802 चलते-चलते अचानक 2 हिस्सों में बंट गया।

मिली जानकारी के अनुसार मगध एक्सप्रेस ट्रेन बक्सर के टुडीगंज स्टेशन से थोड़ा आगे बढ़ी ही थी और दो हिस्सों में बंट गयी।

कैसे दो हिस्सों में बंट गई ट्रेन?

घटना के संबंध में मिली जानकारी के लिए ट्रेन डुमरांव रेलवे स्टेशन से 8 मिनट की देरी से सुबह के करीब 11 बजे रवाना हुई थी। लेकिन, 5 मिनट बाद ही जब ट्रेन टुड़ीगंज स्टेशन पहुंची और वहां से थोड़ा आगे निकली तो गांव धरौली के पास ट्रेन का प्रेशर पाइप पोलिंग टूट गया।

पाइप टूटते ही जोरदार झटका लगा और ट्रेन के 2 हिस्से हो गए।

इस घटना के बाद ट्रेन में बैठे यात्रियों के बीच हड़कंप मच गई। हालांकि गनिमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

फिलहाल किसी भी तरह के जान माल की नुकसान की कोई खबर नहीं आई है।

जांच का आदेश

घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के सीनियर अधिकारी मौके पर रवाना हो चुके हैं। घटना के बाद रेलवे अधिकारी, GRP, RPF पुलिस मौके पर पहुंच गयी।

रेलवे मंत्रालय ने हादसे की जांच के आदेश देकर जांच रिपोर्ट मांगी है। इस घटना के बाद से मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी।

इस तरह की लापरवाही के लिए लोग रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों को कोसने लगे।

x