नीतीश कैबिनेट ने सरकारी कर्मियों का DA 3% बढ़ाया, वेब मीडिया नीति को मंजूरी…

Central Desk
1 Min Read

Bihar Cabinet :  गुरुवार को मुख्यमंत्री Nitish Kumar की अध्यक्षता में हुई Cabinet Meeting में सरकारी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता (DA)  बढ़ाने की मंजूरी दे दी गई। इसके साथ ही जुलाई 2024 से लागू कर दिया गया।

इसके अलावा कैबिनेट ने अन्य कई प्रस्तावों को भी मंजूरी दी, जिसमें वेब मीडिया नीति (Web Media Policy) को हरी झंडी देना भी शामिल है।

यह प्रस्ताव सोशल मीडिया और अन्य ऑनलइन मीडिया के लिए लाया गया है। इसमें नई नियमावली बनाए जाने की बात कही गई है।कुल 38 एजेंडों पर कैबिनेट की मुहर लगी।

50 लाख यूजर्स वाली वेबसाइट को बड़ा फायदा

विभाग की तरफ से बताया गया है कि वेब मीडिया विज्ञापन नीति में पांच समूह गठित किए गए हैं।

समूह ‘क’ में वैसे न्यूज वेबसाइटों को रखा गया है, जिनकी प्रति माह 50 लाख से अधिक यूजर्स हो। समूह ‘ख’ में 20 लाख से अधिक एवं 50 लाख तक के यूजर हों।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article