पटना में यहां नहर में पलटी कार, दम घुटने से दो की मौत

Digital News
1 Min Read

पटना: पटना के पालीगंज थाना क्षेत्र के जलपुरा गांव के पास सोमवार को एक तेज रफ़्तार कार नहर में पलट गयी।

घटना में दम घुटने से दो लोगों की मौत हो गयी। मृतक पटना संपतचक के रहने वाले रंजन कुमार और चंदन कुमार है।

पुलिस ने बताया कि ये लोग संपतचक से मेहंदीआ जा रहे थे। इस दौरान दुर्घटना हुई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को नहर से बाहर निकाला।

इसके बाद दोनों के शव को कार से बाहर निकाला गया। तब तक दम घुटने से दोनों की मौत हो गयी थी।

पालीगंज थाना प्रभारी ने बताया कि रंजन कुमार नाम का युवक गाड़ी को ड्राइव कर रहा था, जबकि उसमें एक अन्य युवक चंदन कुमार आगे की सीट पर बैठा था।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अस्पताल भेज दिया है।

Share This Article