बिहार

चिराग पासवान ने अमित शाह से मुलाकात कर हो रहे दावों पर लगाया ब्रेक

Chirag Paswan met Amit Shah and put a break on the Claims: NDA सरकार में शामिल और PM मोदी के हनुमान कहे जाने वाले चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और अपने विरोधियों को NDA एकता का एक मजबूत संदेश दिया।

पासवान ने सोशल मीडिया पर लिखा-हमने कई राजनीतिक बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की है।

बिहार के राजनीतिक परिदृश्य में चिराग पासवान और उनकी पार्टी एलजेपी (आर) को लेकर खासी चर्चा है। विपक्षी नेता कई दावे कर रहे हैं। यह कहा जा रहा है कि बीजेपी एलजेपी (आर) को बांटने की कोशिश कर रही है और जल्द ही, चिराग पासवान के सांसद बीजेपी में शामिल हो जाएंगे।

हालाँकि, चिराग ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा है कि उन्हें कमजोर करने की साजिश लंबे समय की जा रही हैं, लेकिन मिट्टी के बर्तन को बार-बार आग पर नहीं रखा जा सकता है।

इस सप्ताह की शुरुआत में चिराग के चाचा पशुपति कुमार पारस और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच बैठक हुई थी। इसके बाद चिराग को लेकर अटकलों का दौर और शुरू हो गया था।

हालांकि, तमाम अटकलों को खारिज करते हुए चिराग ने कहा कि उनके पास जनाधार ही कहां है, वह लोकसभा चुनाव से पहले भी सभी लोगों से मिल रहे थे लेकिन वह अभ्यास भी बेकार साबित हुआ था।

उन्होंने कहा कि आज की तारीख में विपक्ष के द्वारा जो ये भ्रम फैलाया जा रहा है, मेरी पार्टी और मेरे सांसदों को लेकर, वह उसी साजिश को हवा देने की सोच है जो 2021 में रची गई थी। उस वक्त भी इनको लगा था कि ये चिराग को समाप्त कर देंगे, लेकिन ना उस वक्त ये लोग चिराग को खत्म कर पाए और ना आगे कर पाएंगे।

चिराग ने कहा कि आज की तारीख में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का हर सांसद बिहार First-Bihari First की सोच को धरातल पर उतारने के लिए काम कर रहा है। अब हमारा ध्यान 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव पर है। जो लोग सोचते हैं कि लोजपा (रामविलास) में टूट हो, वह अपनी ख्वाहिशों को पर देने का काम कर रहे हैं, वे चाहते हैं कि ऐसा हो। लेकिन, ऐसा कुछ होने वाला नहीं है। काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती है। इस बार ऐसा कुछ नहीं होगा।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker