सांसद पशुपति पारस, प्रिंस राज के खिलाफ शिकायत दर्ज

Digital News
1 Min Read

मुजफ्फरपुर: लोकजनशक्ति पार्टी की आंतरिक लड़ाई अब अदालत तक पुहंच गई है।

बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत में बुधवार को सांसद पशुपति कुमार पारस और प्रिंस राज और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ एक शिकायत दर्ज किया गया है, जिसमें धोखधडी और विश्वासघात का आरोप लगाया गया है।

मुजफ्फरपुर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में सामाजिक कार्यकर्ता कुंदन कुमार ने भादवि की धारा 420, 406/34 के तहत शिकायत पत्र दायर किया है।

कुंदन कुमार ने शिकायत पत्र में कहा कि पशुपति कुमार पारस और प्रिंस कुमार ने अन्य सांसदों और नेताओं को दिगभ्रमित कर वास्तविक तथ्यों को छिपाते हुए पार्टी के खिलाफ खुद बगावत करते हुए अन्य नेताओं को बगावत के लिए उकसाया साथ ही अपने हाथों में कमान ले ली।

कुंदन कुमार ने कहा कि इस घटना से वे इतने मर्माहत है कि उन्हें न्यायालय की शरण में आना पड़ा। उन्हें उम्मीद है कि चिराग पासवान को न्यायालय से न्याय जरूर मिलेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

कुंदन के अधिवक्ता कमलेश कुमार ने बताया कि इस मामले की अगली सुनवाई 21 जून को होगी।

उन्होंने कहा कि लोजपा की घटना के बाद कुंदन कुमार को सदमा लगा है, और उनका इलाज कराना पडा है।

Share This Article