दरभंगा के इफ्तेखार रहमानी को अमेरिकी कंपनी ने दी चांद पर 1 एकड़ जमीन

News Aroma Media
3 Min Read

दरभंगा: बिहार में दरभंगा जिले के बेनीपुर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या -7 कजियाना निवासी इफ्तेखार रहमानी को अपनी प्रतिभा के बल पर अमेरिकी कंपनी से चांद पर जमीन मिलने से क्षेत्र एवं परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।

सॉफ्टवेयर डेवलपर इफ्तेखार रहमानी को अमेरिकी कंपनी लुनार सोसाइटी इंटरनेशनल ने उनकी प्रतिभा को देखते हुए एक एकड़ जमीन उपहार स्वरूप दिया है।

देर रात मंगलवार को सूचना मिलते हैं परिवार एवं क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने बड़ी संख्या में उनके पैतृक गांव कजियाना पहुंचकर उनके परिजनों को बधाई दी।

Iftekhar of Bahera got land on moon - बहेड़ा के इफ्तेखार को चांद पर मिली  जमीन

मां नजराना बेगम ने बातचीत में खुशी का इजहार करते हुए कहा कि मुझे इस बात का गर्व है कि मेरा बेटा कामयाबी की बुलंदियों को छू लिया है। यह खबर मिलने से मेरे परिवार के लोग काफी खुश हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

मेरे पुत्र ने अपनी कड़ी मेहनत कर सफलता अर्जित की है।

रहमानी ने फोन पर बात करने पर बताया कि लुनार सोसायटी इंटरनेशनल के लिए सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट का काम करता हूं। कंपनी से मेरा अनुबंध साढ़े तीन माह पूर्व ही हुआ है।

मैंने इस कंपनी के पुराने सॉफ्टवेयर को अपडेट कर और बेहतर किया है। इससे खुश होकर कंपनी ने मुझे एक एकड़ जमीन चांद पर दी है।

इसकी कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि चांद पर अपनी जमीन देखने चार-पांच साल बाद जरूर जाऊंगा। उसके बाद आगे की योजना बनाऊंगा की जमीन पर क्या करना है।

उन्होंने बताया कि फ़िलहाल मैं नोएडा में एक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी भी चलाता हूं। कंपनी की स्थापना 2019 में हुई थी। नोएडा से ही लुनार सोसाइटी इंटरनेशनल के लिए काम करते हैं।

उन्होंने बताया कि मैं अपने गृह जिला दरभंगा में भी कंपनी खोलूंगा।अपने गृह अनुमंडल बेनीपुर के युवाओं के लिए दरभंगा में एक सॉफ्टवेयर कंपनी का स्थापना करूंगा तथा युवाओं को प्रशिक्षित कर काम दूंगा।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में भी उनकी कंपनी में बिहार के कई युवा काम करते हैं।

उन्होंने बताया कि बॉलीवुड के अभिनेता स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत के बाद बिहार का मैं दूसरा व्यक्ति हूं जो चांद पर जमीन का मालिक बना है।

Share This Article