मोतिहारी: जिले में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश से जिलें की नदियां उफान पर है। जिससे जिले में तीसरी बार बाढ़ का प्रकोप देखा जाने लगा है। लगातार बारिश से जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
वहीं गांवों एवं सड़कों पर बाढ़ और बारिश का पानी बहने लगा है।कई सडकों पर पानी आने से आवागमन अवरूद्ध होने लगा है।
बताया जाता है कि लगातार बारिश के बाद गंडक नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है।
जिसको देखते हुए वाल्मीकिनगर गंडक बैराज से चार लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।
बाढ़ की विभीषिका की आशंका को देखते हुए जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने दियारा क्षेत्र में अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की अपील की है।
साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग को चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है।
इधर नेपाल तराई क्षेत्र में भारी बारिश के कारण बूढ़ी गंडक, बागमती, अधवारा, तिलावे एवं लालबकेया समेत उसके समूह वाली नदियों में उफान है।
जबकि भारी बारिश के कारण निचले इलाके में पानी फैल कर बाढ़ का रूप ले लिया है।
जिले के पताही,बंजरिया, सुगौली,रामगढवा व संग्रामपुर प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में पानी फैल गया है।
वहीं कई जगहों पर सड़कों के ऊपर पानी बहने से आवागमन अवरूद्ध हो गया है।