बिहार में ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव और पूर्व विधायक के घर ED की छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने मंगलवार को Money Laundering मामले में भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी और पूर्व विधायक के आवास पर एक साथ छापेमारी की। हालांकि, अभी तक प्रवर्तन निदेशालय ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

Central Desk
1 Min Read

ED raids the house of Principal Secretary of Energy Department: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने मंगलवार को Money Laundering मामले में भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी और पूर्व विधायक के आवास पर एक साथ छापेमारी की। हालांकि, अभी तक प्रवर्तन निदेशालय ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

जानकारी के मुताबिक, पूर्व विधायक और बसपा उम्मीदवार गुलाब यादव के झंझारपुर, पुणे जबकि आईएएस और प्रदेश के उर्जा विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस के पटना स्थित आवास और कार्यालय पर ED की टीम ने एक साथ धावा बोला। IAS संजीव हंस से सम्पर्क साधने की कोशिश की गई लेकिन उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ मिला है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हंस और गुलाब यादव पर ED की यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट मामले में की गई है। ED की टीम मंगलवार की सुबह ED की टीम ने गुलाब यादव के लखनौर प्रखंड के गंगापुर स्थित आवास पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। हालांकि, इस दौरान आवास पर घर का कोई सदस्य मौजूद नहीं था।

Share This Article