Fire breaks out in Ford and Hyundai service center in Patna: राजधानी पटना में गुरूवार सुबह फोर्ड (Ford ) और हुंडई (Hyundai ) के सर्विस सेंटर में भीषण आग लग गई। आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
घटना में लाखों रुपए की गाड़ियां जलकर नष्ट हो गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की 35 गाड़ियों ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा है कि दानापुर-खगौल रोड पर स्थित फोर्ड और हुंडई कार के सर्विस सेंटर में भीषण आग लग गई। आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थीं।
घटना की सूचना के बाद अग्निशमन की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इस घटना में कई गाड़ियां जलकर नष्ट हो गई।
उधर, Hyundai Service Center के मालिक का कहना है कि नई-पुरानी मिलाकर करीब 50 गाड़ियां जल गई हैं। वहीं, फोर्ड की बाहर खड़ी 7-8 गाड़ियां जली हैं।